उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय

सिकन्दरपुर, बलियाः स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर स्थानीय जू o हा ० स्कूल के प्रांगण में विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया।सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि भारत भ्रमण के दौरान यहाँ की गरीबी एवं दरिद्रता को देखकर स्वामी जी का हृदय द्रवित हो उठा था तब उन्होंने “ दरिद्र देवो भव: ” का नारा दिया । उन्होंने धर्म का प्रथम कर्तव्य दरिद्र एवं दुखीजन की सेवा करना बताया । स्वामी जी ने देश की समस्या दूर करने के लिए जातिगत नहीं राष्ट्रगत परिश्रम करने का आवाहन किया।

आज माननीय प्रधानमंत्री जी उसी सोच के साथ सबका साथ , सबका विकास एवं सबका विश्वास के नारे के साथ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि स्वामी जी पुरोहितों के पाखण्ड को देश के विकास में बाधक मानते हुए कहा था कि अगले 50 वर्षो तक सभी देवी – देवताओं को भूलकर मात्र भारत माता की अराधना करो और इनकी उन्नति के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दो । पूर्व मंत्री राजधारी ने बताया कि स्वामी जी शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में अपने सम्बोधन में महान भारतीय संस्कृति एवं सोच से दुनिया को अवगत कराया । युवाओं का आह्वान करते हुए स्वामी जी ने कहा कि उठो , जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक विश्राम न लो।आज माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी भारतीय संस्कृति एवं भारत के पुनरूत्थान के लिए कार्य कर स्वामी जी के सपने को पूरा करने में लगे है । विचारगोष्ठी सभा को प्रमुख रूप से पूर्व विधायक भगवान पाठक , सुरेश सिंह , रणजीत राय , मंजय राय , दयाशंकर भारती , बैजनाथ पाण्डेय , नसीम चिस्ती , राकेश गुप्ता , रामायण सिंह , सुदामा राय , अशोक सिंह , विमलेश राय , संतोष यादव , मोहनकांत राय , मुहू सिंह , सुनील सिंह , अजय कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया । वही बबलू सिंह बहार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सभा की अध्यक्षता हेमन्त मिश्र एवं संचालन भोला सिंह ने किया ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button