उत्तर प्रदेश

तीन एकड़ जमीन कब्जा मुक्त कराकर नगर पंचायत को सौंपी

Breaking


*एसडीएम और नायब तहसीलदार ने सरकारी भूमि की कराई नापजोख*

*फफूंद,औरैया।*   कस्बे में मिशन समाधान के तहत उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में राजस्व टीम द्वारा नाप जोख करने के बाद तीन एकड़ लगभग पांच बीघा नॉन जेड ए की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर नगर पंचायत को सौंप दिया है । नगर पंचायत ने नॉन जेड ए जमीन पर बोर्ड लगा दिया है।
       गुरुवार को मिशन समाधान के तहत एसडीएम सदर राकेश कुमार के नेतृत्व में नायब तहसीलदार अशोक कुमार के साथ कस्बा लेखपाल नागेश चतुर्वेदी, अश्वनी यादव राजस्व टीम के साथ कस्बे के ककोर मार्ग पर स्थित महावीर धाम मंदिर के पास में नॉन जेड ए सरकारी जमीनों की नाप जोख की जिसमें टीम ने वहां की गाटा संख्या 1027 की 2 एकड़ 57 डिसमिल और गाटा संख्या 1026 की 36 डिसमिल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया । एसडीएम ने जमीन पर कब्जा करने वाले किसान को बुलाया और सरकारी जमीन का हवाला देते हुए तत्काल जमीन खाली करने का आदेश दिया। राजस्व टीम ने मौके पर नगर पंचायत कर्मियों को बुलाकर जमीन का सीमांकन कराकर खूंटियां भी लगवाई और जमीन के बीच नगर पंचायत की भूमि का बोर्ड लगवाया। एसडीएम सदर राकेश कुमार ने बताया कि लगभग तीन एकड़ सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर नगर पंचायत को सौंपा गया है।
*क्या इसी जमीन में बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र?*
*जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 27 फरवरी 2025*                                             *#फफूंद,औरैया।*  खाली कराई गई नॉन जेड ए की तीन एकड़ जमीन पर क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा । कई वर्षों से जमीन न मिलने से नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन पा रहा है लेकिन अब नगर वासियों में उम्मीद जाग गई है। नगर वासियों का कहना है कि जगह न मिलने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन पा रहा था लेकिन अब नॉन जेड ए की तीन एकड़ जमीन निकलने के बाद लोगों को आशा जागी है कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरूर बन जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button