सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की हुई बैठक

सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों का एडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो चीफ औरैया।
18 मई 2023
#औरैया।
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किए जाने के साथ अपर जिलाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया, वहीं कर्मचारी नेता स्वर्गीय बीएन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की इस बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण एवं उनके वाजिब हक के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है ऐसे में पेंशनर्स की भी जिम्मेदारी है कि वह एसोसिएशन के बैनर तले एकजुट होकर हक की लड़ाई में सहयोग को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स हक एवं अधिकार दिलाने के लिए प्राण प्राण से संघर्षरत है और कभी भी उनकी प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने दी जाएगी। बाद में एसोसिएशन द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली रेल व बस किराए में वरिष्ठ नागरिकों को छूट कैशलेस चिकित्सा पारिवारिक पेंशनरों का पुनर्निर्धारण कराने आदि मांगों से संबंधित अपर जिलाधिकारी अब्दुल बासित को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर फतेह बहादुर सिंह सेंगर प्रमोद त्रिपाठी संतोष कुमार तिवारी कमलेश कुमार तिवारी हरगोविंद सिंह गुप्ता रामाधार सिंह और एसके चौधरी महेश चंद्र अमर सिंह बलराम आदि एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।