उत्तर प्रदेश

फफूंद कस्बे में शैलेन्द्र शर्मा,नर गोवंश की प्रतिदिन करते हैं सेवा

*जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 11 मार्च 2025*
*#फफूंद,औरैया।*  मंगलवार 11 मार्च कस्बे में एक भक्त ऐसा भी देखा गया जो डेली आवारा नर गोवंश (सांड) नंदी की सेवा करते है। ऐसा करने से आम लोगों का गोवंशों के प्रति दया का भाव जागृत हो रहा है।
     कस्बे के होमगंज बाजार में शैलेन्द्र शर्मा निवासी मुहल्ला कायस्थान प्रति दिन अपनी रेड़ी पर बाजार होमगंज में बच्चों के कपड़े बेचते हैं। वहीं प्रति दिन एक काले रंग का आवारा सांड युवा के पास आता है। युवा शैलेन्द्र बीस मिनट तक उसके ऊपर कपड़े धोने बाले ब्रुस से उसके ऊपर सिर से लेकर पीठ तक फेरता है। वहीं सांड़ चुपचाप सीधा खड़ा रहता है। इसके बाद भक्त भोलेनाथ की सवारी नंदी को फलाहार खिलाकर विदा करता है।जब शैलेन्द्र शर्मा से पूंछा तो उन्होंने बताया कि प्रतिदिन यह सांड़ हमारे पास आता है। हम इसकी सेवा करते हैं और यह भगवान भोलेनाथ की सवारी है। सेवा करने से हमारी मनोकामना पूर्ण होती है तथा बहुत सुकून मिलता है। हिन्दू धर्म में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद नंदी की भी पूजा अर्चना की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, नंदी को ऋषि का पुत्र भी माना जाता है। उन्होंने अमरत्व और भगवान शिव के आशीर्वाद से एक संतान का वरदान पाने के लिए कठोर तपस्या की और नंदी को अपने पुत्र के रुप में प्राप्त किया था। नंदी ने शिव जी की भक्ति में जीवन भर लगा दिया था। उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर शिव जी ने उन्हें अपना वाहन बना लिया था। इस लिए नंदी को धर्म के प्रतीक रूप में देखा जाता है। इस बजह से मंदिरों पर शिव जी के ठीक सामने ही नंदी महाराज बिराजमान होते हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button