उत्तर प्रदेशलखनऊ

दो महीने बाद भी नहीं लगा सकी नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ता की शिनाख्त थाना परसपुर!


पुलिस की लापरवाही तंग आकर गरीब किसान ने भारतीय किसान यूनियन क्रांति से लगाई गुहार


Global times 7 news network
Lucknow Uttar Pradesh

Gonda

आपको बता दें यह मामला जुड़ा है, गोण्डा मुख्यालय के थाना परसपुर से दो महीने पहले एक नाबालिग लड़की गयाब हुई थी पिता का नाम मंगल सिंह था पीड़ित ने थाने जाकर इस मामले में नामजद FIR दर्ज करवाई थी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर मुलजिम हाजिर करने का आश्वसन भी दिया ।
फिर पुलिस वही अपनी पुरानी रवैया अपनाते हुए फर्जी भागदौड़ कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया !
पीड़ित किसान मंगल सिंह का कहना है, की पुलिस के कहने पर हमने हजारों रुपये भैंस गाय बेंच कर खर्च कर दिए पर रिजल्ट कुछ नहीं आया जब मुलजिम यहीं थे तो पुलिस ने लापरवाही ग्रिप्तार न करके लापरवाही दिखाई अब पता चलता है,, वो नेटवर्क से बाहर हैं, तो पुलिस कहती है,, प्रयास जारी है, ढाई महीने से ऊपर होने को है, अब पुलिस आना कानी कर रही है।

पीड़ित पिता ने जताई लड़की हत्या की आशंका !

पीड़ित का कहना है, लड़की छोटी नाबालिग है, जो लोग लेकर गए हैं, वह दुष्ट प्रवृत्ति के हैं, हमें सक है, वो लड़की को बेंच भी सकते हैं, हत्या भी कर सकते हैं।
पीड़ित ने यह भी बताया की मामले जुड़े दो नाम और भी हैं,जो उसी गाँव से सम्बंधित हैं,, जो सारा सेटलमेंट करवा रहे हैं, और मामले में भी शामिल पाए जा रहे हैं, जिसका खुलासा अति सीघ्र करेंगें पूँछने पर पीड़ित ने नाम बताने इनकार कर दिया !

पीड़ित गया भारतीय किसान क्रांति यूनियन शरण में न्याय दिलाने की लगाई गुहार

पीड़ित ने बताया इतने समय से पुलिस प्रशासन के राह देखकर थक चुका पुलिस अधीक्षक गोण्डा के सामने भी बात रखी पर सफलता न मिलते देख अंतिम भरोसा अपने किसान यूनियन पर जताया पीड़ित द्वरा बताया गया कि वह भरतीय किसान यूनियन का सक्रिय सदस्य जो की काफी समय से जुड़ा है, अब उसी के माध्यम से न्याय की …ने संज्ञान में आते ही मामले को समझते हुए पत्र के माध्यम से प्रशासन को चेतावनी देते हुए लिखा की एक सप्ताह के भीतर लड़की हाजिर करवाते हुए मुलजिम को ग्रिप्तार करे अन्यथा संगठन अपने तरीके न्याय के लिए दिशा तय करेगी जिसके लिए पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी !
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मीडिया द्वरा बात की गई तो उन्होंने खुले शब्दों में कहा संगठन किसानों हितों के रक्षा के लिए वचन बद्ध है,, हालांकि यह मामला किसान के परिवार से जुड़ा हुआ है, वह संगठन का सक्रिय कार्यकर्ता भी है, मामला नाबालिग लड़की से जुड़ा हुआ इसीलिए हमारा संगठन आगे आएगा और प्रशासन से जबाब मांगेगा पीड़ित किसान को न्याय दिलाएगा हमने तहसील से लेकर जिले तक सभी अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया है।


इसी प्रकरण को लेकर एक माह पूर्व मामले के शुशांत गुप्ता दरोगा द्वरा एक पत्रकार से पूंछ तांछ करने पर अभद्रता का भी मामला सामने आया था उसमें दरोगा द्वारा यह कहते सुना गया था की हम न्यायालय को जबाब देते मीडिया क्या है!
अब देखना यह है, की प्रशासन द्वरा समय पर कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय दिलाता है,, य फिर किसान यूनियन जैसे संगठनों से अपनी थू थू करवाता है,, योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ाता है।…….. Gt-7 से संजय सिंह की रिपोर्ट…….ऐसे खबरों को पढ़ने के लिए आज प्लेस्टोर डाउनलोड करें ……global times 7

Global Times 7

Related Articles

Back to top button