उत्तर प्रदेश
बिठूर परिहर गंगा पुल से युवक ने गंगा में लगाई छलांग

कानपुर ब्रेकिंग
बिठूर परिहर गंगा पुल से युवक ने गंगा में लगाई छलांग
gt7 न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप शुक्ला
बिठूर थाना क्षेत्र के परियर उन्नाव गंगापुर से मंगलवार शाम मामा के घर से वापस लौटे युवक में गंगा में लगाई छलांग सूचना पर पहुंची बिठूर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है अभी तक नहीं मिला शव देवी पुरवा थाना सफीपुर उन्नाव का रहने वाला मृतक गोविंद पुत्र राधेश्याम है ग्राम प्रधान विनोद ने बताया कि 2 दिन पहले मामा के यहां गया था मामा के लड़के से कुछ आपस में कहासुनी हुई है जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के चाचा मेवा लाल का कांटेक्ट नंबर 8303 957143