उत्तर प्रदेशलखनऊ

एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार

रसडा़(बलिया) स्थानीय गांधी पार्क रसड़ा में जयपुरिया स्कूल रसडा़ के द्वारा शुक्रवार को एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सौम्या अग्रवाल (जिलाधिकारी बलिया)ने जयपुरिया स्कूल को इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कही कि स्वच्छता मिशन के सभी तरह के प्रयास किये जा रहे है जिसमें जनमानस की सहभागिता आवश्यक है साथ ही उन्होने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में 283प्लास्टिक बैक बनाया गया है, जिसमें सभी घरो से पोलोथिन व प्लास्टिक से बने कूड़े को प्लास्टिक बैंक मे जमा करने की अपील की गयी है,सम्बोधन के अन्त मे लोगो को कपड़े का झोला प्रयोग करने की सलाह देते हुए बलिया के पिछडे़पन के टैग को समाप्त करने के लिए कार्य किये जा रहे है जिससे बलिया को अग्रणी जिले का सम्मान मिल सके।कार्यक्रम को सर्व श्री सर्वेश यादव(उपजिलाधिकारी रसडा़) मोती रानी सोनी(अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रसडा़) इंद्राणी बनर्जी (जयपुरिया स्कूल प्रिंसिपल)ने सम्बोधित किया।


हिंदी को दूषित करने वाली अंग्रेजी माध्यम की स्कूल जयपुरिया ने एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जहां भारत मे हिन्दी को राष्ट्र भाषा की दर्जा दिलाने के लिए आवाज़ उठायी जा रही है अंग्रेजी माध्यम हिन्दी को कमजोर कर रही है, अंग्रजो की गुलामी से तो भारत आजाद हो गया अंग्रेजी की गुलामी स्वीकार कर लिया ये चिंतनीय विषय है।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय ने फीता काट कर गांधी पार्क मे प्रवेश की गांधी जी को पुष्प अर्पित किया माँ सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पित की दीप जला कार्यक्रम शुभारंभ किया गया कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने विषय वस्तु के अनुरुप नाटक गीत इत्यादि प्रस्तुति की जिसे लोगो सराहा अन्त मे प्रिंसिपल महोदया ने उपस्थिति गणमान्य का आभार व्यक्त किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button