उत्तर प्रदेशलखनऊ

मथुरा की गोविंद नगर पुलिस ने पकड़े जुआरी

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा

मथुरा की थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा जुआ खेलते 03 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोविन्द नगर ललित भाटी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 पुष्पेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी मसानी) मय हमराही पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 08.01.2023 की रात्रि चैकिंग के दौरान रूपयों से हार जीत की बाजी लगाकर हजारों रूपयों का जुआ खेल रहे 03 व्यक्तियों क्रमशः हर प्रसाद पुत्र स्व0 डालचन्द निवासी टोटी वाली गली रानी की मंडी थाना गोविन्द नगर मथुरा, प्रेम पुत्र स्व0 सोरन सिह निवासी टोटी वाली गली रानी की मंडी थाना गोविन्द नगर मथुरा व विपिन पुत्र अजय व्हाईट हाउस वाली गली रानी की मंडी थाना गोविन्द नगर मथुरा को पार्षद वाली गली रानी की मण्डी चौकी मसानी से समय करीब 22.45 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया।
अभि0गण उपरोक्त के कब्जे से जुआ से सम्बन्धित कुल 1245/- रूपये व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद हुये। अभियुक्तगण के विरूद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के नाम पता व सम्बन्धित अभियोग 
हर प्रसाद पुत्र स्व0 डाल चन्द निवासी टोटी वाली गली रानी की मंडी थाना गोविन्द नगर मथुरा
प्रेम पुत्र स्व0 सोरन सिह निवासी टोटी वाली गली रानी की मंडी थाना गोविन्दनगर मथुरा
विपिन पुत्र अजय व्हाईट हाउस वाली गली रानी की मंडी थाना गोविन्द नगर मथुरा 
मु0अ0सं0 13/2023 धारा 13G Act (जुआ) थाना गोविन्द नगर जिला मथुरा 
बरामदगी

  1. 1245/- रूपये
  2. 52 अदद ताश के पत्ते
    मीडिया सैल मथुरा पुलिस
Global Times 7

Related Articles

Back to top button