शिकायतकर्ता की शिकायत पर राजस्व टीम विधूना ने किया भूमि का सर्वे,सर्वेक्षण।

ग्राम सभा की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को राजस्व टीम ने शीघ्र ही हटवाने का दिया आश्वाशन।
ग्राम ढ़िकियापुर में भूमि की गाटl संख्या 445 ब 450 का मामला
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी,सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी/औरैया
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढ़िकियापुर के कस्बा कंचौसी बाजार में अम्बेडकर पार्क के निकट भूमि की गाटा संख्या 445 ब 450 जो आज भी सरकारी अभिलेखों में ग्राम सभा की भूमि है,शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार पुत्र बीरेंद्र कुमार द्वारा तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना के अनुसार उक्त वेश कीमती भूमि पर कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है। विधूना जनपद औरैया से आई राजस्व टीम ने उक्त भूमि का सरकारी नक्शे के आधार पर मौका मुआयना,और समस्त भूमि का सर्वेक्षण किया। ओर शिकायतकर्ता को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया। इस राजस्व टीम में लेखपाल पवन दीक्षित,कानून गो अरविंद बाबू,अंकित अग्रवाल, ब श्रुति कटियार आदि शामिल थे। मालूम हो कि हाइकोर्ट ने भी उत्तर प्रदेश में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को शीघ्र ही हटवाने के प्रदेश सरकार को सख्त आदेश दिए हैं।






