सरकारी अस्पताल 8:00 बजे के खुलने के समय पर कमरों पर डला ताला

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सख्त निर्देशों के बाद भी इटावा के सीएमएस एमएम आर्य पलीता लगाते दिखे
कई निर्देशों के बाद भी एमएम आर्य अपने आदेशों पर कर्मचारियों को नहीं चला पा रहे
जिला अस्पताल में डॉक्टरों के कमरों के बाहर ताला?
बड़ा सवाल कहां है जिला अस्पताल के डॉक्टर?
संवादाता द्वारा जब खबर बनाई गई तो सीएमएस द्वारा खुली छूट पर छोटे कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों से अभद्रता एवं कैमरा छीनने का प्रयास किया।
सीएमएस एमएम आर्य को ठेंगा दिखाते दिखे जिला अस्पताल के कर्मचारी
पूर्व में भी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इटावा सीएमएस को हिदायत दी थी।
मरीज एवं तीमारदार सुबह 7:00 बजे से जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कमरे के बाहर बैठे परंतु अल्ट्रासाउंड कमरा ना तो खोला गया, ना ही उसमें कोई कर्मचारी पहुंचा 9:00 बजे तक,
जिला अस्पताल में तीमारदारों की भीड़ पर अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा आराम फरमाते हुए 9:00 बजे के बाद पहुंच रहे अस्पताल,
सरकारी अस्पतालों का बुरे हाल की वजह से मरीज एवं तीमारदारों को प्राइवेट हॉस्पिटल का सहारा लेना पड़ता
पूरे मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को जल्द से जल्द दी जाएगी, कई शिकायतों के बाद भी इटावा का जिला अस्पताल अपनी अलग राह पर ही चल रहा।
पूरे मामले पर सीएमएस एमएम आर्य ने कहा कि जांच के कर कार्रवाई की जाएगी।