हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स पर बेहतर स्वास्थ सुविधाओं हेतु सभी व्यवस्था दुरुस्त की जाए

जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं में चिकित्सक लाये सुधार, अन्यथा होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी
स्वास्थ संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार दूरस्थ क्षेत्रों में भी सुनिश्चित किया जाए
नियमित टीकाकरण से न छूटे बच्चे, अभियान चलाकर कराये टीकाकरणः जिलाधिकारी
सी एच ओ के खिलाफ सख्त कायंवाही के निर्देश
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, नियमित टीकाकरण, जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा, सेवा प्रदायगी पखवाड़ा की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सुविधाओं में हुए सुधार के संबंध में जानकारी ली, जिसमें घरेलू प्रसव में कमी, हेल्थ एटीएम की स्थापना, गोल्डन कार्ड बनने की प्रगति में सुधार, सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर में सिजेरियन की व्यवस्था, चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन कंसलटेंसी की उपलब्धता, तंबाकू नियंत्रण, दिमागी स्वास्थ्य, नेत्रों हेतु चश्मा की व्यवस्था, जिला अस्पताल में नियमित टीकाकरण की उपलब्धता एवं एनेस्थेटिक की उपलब्धता सहित हेल्थ एवं वेलनेस सन्टरों में सीएचओ द्वारा टेलीमेडिसीन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराये जाने आदि कार्य की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और सुद्रण करने हेतु हम सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होनें टीवी, फाइलेरिया, 11 से 31 जुलाई के मध्य विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को व्यापक स्तर पर संचालित करने हेतु प्रस्तावित थीम “आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प”। उन्होंने कहा कि स्कीम के अंतर्गत आशा है घर-घर जाकर उपयोगिता के अनुसार जनता को जनसंख्या स्थिरता के संबंध में जागरूक करें तथा परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों जोकि सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार कर जनता को जागरूक करें। उन्होंने महिलाओं के साथ साथ पुरुष नसबंदी पर भी जोर देते हुए जागरूक किए जाने तथा नसबंदी कराने के उपरांत शासन द्वारा दिए जाने वाले लाभों को प्राथमिकता पर दिए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के क्रियान्वयन के संबंध में भी विस्तार में चर्चा की जिसमें यह तथ्य संज्ञान में आया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात किए गए सी एच ओ निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाते हैं उनको चिन्हित कर ऐसे सी एच ओ के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर नियमित निरीक्षण किए जाएं जिससे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के संचालन में सुधार आए। उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को प्रदर्शित करने हेतु सूचक बोर्ड भी लगाए जाने हेतु समस्त एमओआईसी को निर्देशित किया। इस दौरान हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की ब्रांडिंग हेतु की जाने वाली पेंटिंग के संबंध मैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संबंधित कार्यदाई संस्था को अंतिम चेतावनी देते हुए अपने कार्य में सुधार लाए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ईसंजीवनी पोर्टल पर टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से सी एच ओ की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया जिसमें यह तथ्य संज्ञान में आया कि सीएचओ द्वारा टेली कंसल्टेंसी का औसत प्रतिशत मात्र 35 से 40% है जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए ऐसे सी एच ओ के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त एमओआईसी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के दृष्टिगत दिनांक 30 जून 2023 तक सभी सामुदायिक प्राथमिक अथवा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर विद्युत संयोजन व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर समस्त सी एच ओ की ऑनलाइन उपस्थिति रिपोर्ट को जनपद स्तर पर डीपीएम तथा ब्लॉक स्तर पर बीपीएम द्वारा नियमित अवलोकन करते हुए अपनी रिपोर्ट संबंधित एमओआईसी को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए । इसके अतिरिक्त उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी, ब्लड बैंक, डेंगू की जांच हेतु आरटीपीसीआर मशीन, कार्मिकों का प्रशिक्षण, वीएचएनडी तथा एनआरसी में सुधार हाइपरटेंशन तथा ब्लड शुगर की दवाइयों की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य मेले में सुधार, चिकित्सकों की उपस्थिति, चिकित्सालयों में स्वच्छता तथा स्वास्थ्य को और अच्छा करना जैसे विभिन्न कार्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए चिकित्सा सुविधाओं को सुद्रण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होनें संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि अपने अपने स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त कराएं तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों का सही से इलाज करें। बैठक में परिवार नियोजन, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता आदि अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं यह भी निर्देशित किया कि एम0ओ0आई0सी0 अपने चिकित्सालय में नियमित स्टॉक का सत्यापन स्वयं सुनिश्चित करने एवं औषधि के कमी से पूर्व नियमानुसार मांग किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें एक्सपायर होने वाली औषधियों को समय से पूर्व मरीजों को दिए जाने व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर छम्य में नहीं होगी एवं जिस स्तर से कार्यवाही में कमी पाई जाएगी उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने समस्त एमओआईसी को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रहने तथा अपने क्षेत्र के निर्माणाधीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए उनको यथाशीघ्र पूर्ण कराए जाने तथा उसमें आने वाली कमियों से अवगत कराते हुए समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए जाने हेतु शासन द्वारा दिए गए मानकों के अनुरूप चेक लिस्ट पर सर्वेक्षण करते हुए अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करें। उन्होंने कन्या सुमंगला तथा मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत राहत समीक्षा करते हुए कमियों को तथा समय से भुगतान किए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, डिप्टी सीएमओ, सभी एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।