पुष्प फाउन्डेशन के राष्ट्रीय 3 पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कराया सुमेरपुर यात्री प्रतीक्षालय का जीर्णोद्धार

Breaking
ग्लोवल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव भगवन्तनगर विधानसभा के धनकोली निहाल खेड़ा निवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह जिन्होंने अपनी समाजसेवा से पूरे भारत वर्ष मे अच्छे अच्छे विश्लेषको को सोचने पर मजबूर कर दिया हो उन्होंने अपनी मातृभूमि बैशवारा के सुमेरपुर मे जिर्ण शीर्ण हालत मे गत दिनों देखकर निर्णय लिया कि हमारे क्षेत्र मे दूर दराज से आने वाले आंगनतुको को बैठने के लिये अच्छी सुविधा मिले इसी परिपेक्ष मे खस्ता हालात मे पड़ा यात्री प्रतीक्षालय सुमेरपुर तिराहा का जीर्णोद्धार कराने का सराहनीय निर्णय लिया जिसको आज शुक्रवार 31 अक्टूबर को आमजनमानस के लिये समर्पित किया गया मौजूद विभिन्न क्षेत्रों से आये यात्रियों ने पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह कि निःसंवार्थ भाव की सेवा भावना की खूब प्रशंसा की, आये हुवे यात्रियों मे रायबरेली के बेहटा खुर्द निवासी सुनील यादव ने कहा है कि हमने अभी तक सिर्फ कागजो मे समाजसेवी को देखा है आज हकीकत मे सच्चा समाजसेवी देखकर मन खुश हो गया ऐसे समाजसेवी पर मातारानी सदैव आशीर्वाद बनाए रखे,इस मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह, राजेश कुमार, विक्कू, राजीव शुक्ला जी,पप्पू सिंह, राघवेंद्र, आशुतोष, प्रखर, सौरभ, पंकज, आदि लोग मौजूद रहे






