मासूम शिशु को जन्म देने के वाद मां और बेटे के रिश्तो को किया तार-तार।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
7 अप्रैल 2023
लावारिस मासूम बच्चे को पालन पोषण हेतु महिलाएं उत्साहित दिखी
सिकंदरा कानपुर देहात। सुबह होते ही शौच क्रिया के लिए जा रही कुछ महिलाओं को नवजात शिशु के रोने की आवाज तालाब के किनारे झाड़ियों में जैसी महिलाओं को मिली। वैसे ही महिलाओं ने दौड़कर नवजात शिशु को अपने हाथों में लेकर सीने से लगाया। वहीं पर थाना सिकंदरा की पुलिस ने नवजात शिशु को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिकंदरा के गांव ऊमरपुर में आज सुबह 6 बजे के लगभग गांव के बाहर बने तालाब के किनारे स्थित झाड़ियों में नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनकर महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं पर जन्म देने वाली मां के द्वारा नवजात शिशु के जन्म होते ही मां और नवजात शिशु के रिश्तो को तार-तार कर लावारिस हालत में छोड़कर रफूचक्कर हो गई। उपरोक्त खबर आज अस्पताल परिसर एवं गांव में चर्चा का विषय बनी रही वहीं पर मासूम शिशु को प्राप्त करने के लिए करीब आधा दर्जन महिलाएं अस्पताल का चक्कर लगाते दिखी।