उत्तर प्रदेश

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

ब्रेकिंग

*मृतक महिला की 09 नवंबर 2024 को हुई थी शादी*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 21 जून 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलीपुर में शनिवार की रात लगभग आठ बजे एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया है। वही पुलिस मृतका के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गई। और शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
          जानकारी के अनुसार इटावा जनपद के लवेदी थाना क्षेत्र के गांव धोरखा निवासी  रतन ज्योति (20 वर्ष ) पुत्री गिरजेश कुमार की शादी पिछले वर्ष 09 नवम्बर 2024 को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी अंशु पुत्र बृज किशोर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति पत्नी के बाद अकसर विवाद होता रहता था। दो दिन पहले रतन ज्योति अपने मायके चली गई थी। कल अंशु के परिवार उसे मायके  से लेकर आए थे और मायके पक्ष को आगे कोई विवाद न होने का आश्वासन दिया था। शनिवार की रात लगभग आठ बजे रतन ज्योति का शव फांसी पर लटका मिला। जिसके बाद उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। वही घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर लोगों को समझाते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला की मौत हुई है। कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button