विधायक सरिता भदोरिया ने मिशन इंद्रधनुष का फ़ीता काटकर किया शुभारंभ

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
-9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
इटावा बच्चा अस्पताल इटावा में मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के तृतीय चरण का सदर विधायक सरिता भदोरिया ने फ़ीता काटकर शुभारंभ किया इस अक्षर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के स्वास्थ्य के प्रति बहुत गंभीर है पूरे देश में ऐतिहासिक एम्स सहित कई बड़े मेडिकल कॉलेज बनवाकर स्वास्थ्य जगत में क्रांति लाने का कार्य देसवप्रदेश की डबल इंजन सरकार ने किया है
यह अभियान आज सोमवार 09/10/2023 से शुरू होकर 14/10/2023 तक सभी प्रखंडों में माइक्रोप्लान के अनुसार संपादित होगा इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजू चौधरी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदोरिया ब्लॉक प्रमुख बडपुरा गणेश राजपूत व्यापारी नेता विनीत कुमार पांडे व्यापारी नेता अजय गुप्ता चंदन पोरवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।





