उत्तर प्रदेश

भाई बहन के अटूट प्रेम के पावन पर्व  रक्षाबंधन पर बहनों ने तीसरे दिन तक बांधी राखी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह की बहन आस्था त्रिपाठी राखी  बांधते हुए


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर क्षेत्र के धनकोली निहाल खेड़ा निवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह को तीसरे दिन तक बहनों ने राखी बांधी सुविख्यात समाजसेवक पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार को महापर्व के रूप एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमे विधानसभा भगवन्तनगर के हर ग्रामीण पंचायत से हर मोहल्ले से बहनों की भारी भीड़ उमड़ी कार्यक्रम स्थल से कई किलोमीटर तक बहनों की भीड़ सुबह 8 बजे सुबह से शाम 6:00बजे तक लगभग 30 हजार से अधिक बहनों ने राखी बाँधकर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के दीर्घायु यशस्वी जीवन का आशीर्वाद दिया था  समाजसेवी पुष्पेन्द्र प्रताप सिंहव उनके बड़े भाई मानवेंद्र प्रताप सिंह के अभी तक कोई बहन नहीं थी उन्होंने समस्त महिलाओ को अपनी बहन माना है पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि आधुनिक युग मे हम देख रहे है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के बड़े भाई मानवेंद्र प्रताप सिंह राखी बंधवाते हुए

क़ि रिश्ते किस प्रकार नाजुक स्थिति मे है हमने पूरे राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लिया है व पूरे विधानसभा की महिलाओ को हमने बहन माना है सदैव एक भाई का फर्ज निभाने की कोशिश करूंगा, रक्षाबंधन पर्व एक रस्म नहीं एक रिश्ते की मजबूती की निशानी है हमें समाज मे हर चेहरे पर खुशी देखना है ज़ब सभी सुखी होंगे तभी हमारा समाज शशक्त बनेगा कार्यक्रम लगभग 30 हजार से अधिक सभी बहनों ने राखी बाँधी, सभी को एक समान सम्मान किया गया कार्यक्रम शाशन प्रशाशन के लोगो के अतिरिक्त  क्षेत्रीय वरिष्ठजनो के अतिरिक्त प्रसिद्ध आल्हा  गायिका काजल सिंह कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिए थे कार्यक्रम मे पुष्प फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर के आमंत्रण कार्ड दिया था उसका नतीजा सभी बहनों ने दिखा दिया सभी बहनों ने राखी बांधकर पुष्पेंद्र जी को शुभ आशीष एवं आशीर्वाद दिया

Global Times 7

Related Articles

Back to top button