उत्तर प्रदेशलखनऊ

दूल्हे के भाई की डीजे पर डांस के दौरान मौत

मौत से खुशी की जगह छाया मातम,मचा कोहराम

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क

शिव शंकर पाण्डेय

23फरवरी2023

कानपुर देहात।
बुधवार की देर रात एक बारात में दूल्हे का भाई डांस करते वक्त गश खाकर गिर पड़ा ।जिससे बारातियों व जनजातियों के बीच अफरा-तफरी मच गई ।बेहोशी हालत में समझ परिजन युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद ले गए ।जहां मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जैसे ही घर वालों को मिली तो परिजनों के बीच कोहराम मच गया और रो रो के बुरा हाल हो गया।
बताते चलें कि शिवली क्षेत्र के नुनारी बहादुरपुर औनहा गांव निवासी विनोद कुमार अवस्थी ने अपने बड़े पुत्र प्रभात उर्फ राम जी का रिश्ता थाना रसूलाबाद के विरूहुन गांव में अवध किशोर तिवारी की पुत्री प्रांशी से तय किया था। जहां बुधवार को वह बारात लेकर विरुहुन गांव पहुंचे। सभी रस्में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो रही थी। द्वारचार के साथ सभी बाराती बैंड बाजे के साथ थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। वही दूल्हे का छोटा भाई राहुल उर्फ शम्भू 19 वर्ष भी ड्रांस करते डीजे के समीप पहुंच गया और डांस करने लगा। डांस करते वक्त वह गश खाकर गिर पड़ा।

मृतक राहुल की फाइल फोटो

काफी प्रयास करने के बाद जब उसकी बेहोशी दूर नहीं हुई तो जनजातियों व बारातियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद ले गए। जहां मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन स्वजन उसे हार्ट अटैक समझकर कानपुर कार्डियोलॉजी लेकर गए लेकिन वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर जब घरवालों को मिली तो मां मीना, भाई आशीष, बहन अलका व पिता विनोद का रो रो के बुरा हाल हो गया। किसने सोचा था कि खुशी की जगह मातम फैल जाएगा हर एक के जुबान से ही बात सामने आ रही थी कि शायद नव बधू का पैर शुभ नहीं रहा लेकिन विधाता के आगे किसी की नहीं चली है शायद उसे और ही कुछ मंजूर था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button