नवांगतुक उप जिलाधिकारी नीलिमा यादव ने लिया चार्ज !

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
10नवम्बर 2022
नवांगतुक एसडीएम पीसीएस नीलिमा यादव ने आज भोगनीपुर तहसील का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद संवाददाता से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता सत्य एवं निष्ठा से कार्य करना, सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को जांचा परखा जायेगा और गरीबों, पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। उन्होने अपने मातहतों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की बारीकी से जानकारी ली। इस दौरान उन्होने कहा कि सभी लोग सरकार की मंशानुरूप कार्य कराते हुए ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कहा कि कार्यालय आने वाले पीडितों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए निराकरण करें।
इस दौरान उन्होने कहा कि सभी लोग सरकार की मंशानुरूप कार्य कराते हुए ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कार्यालय आने वाले पीडितों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए निराकरण करें। उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि ग्राम समाज, खलिहान, बंजर, चारागाह आदि सरकारी भूमि पर जमे असंवैधानिक कब्जों को तत्काल चिन्हित कर भूमाफियों पर कार्यवाही के साथ कब्जामुक्त कराया जाएगा।
वही कस्बे को पालीथीन युक्त कराया जायेगा
उन्होने कहा कि लंबित शिकायती पत्रों पर सम्बन्धित कमंचारियो को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। एसडीएम नीलिमा यादव ने तहसील परिसर में अधीनस्थों से कार्यों की जानकारी ली और कहा कि सभी शिकायतों को नियत तिथि में निस्तारित करें, इसमें किसी भी पर की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।