उत्तर प्रदेश

कुंभ में बिछड़ी महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

जीटी 7 सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर ब्यूरो रिपोर्ट। 25 फरवरी 2025                                          दिबियापुर,औरैया,    प्रयागराज कुंभ में सपरिवार स्नान के लिए गये उरई के जिला कारागार के सामने नया पाठकपुरा निवासी एटा जेल से रिटायर्ड डिप्टी जेलर ओम प्रकाश गुवरेले की पत्नी पुष्पा देवी स्नान करने के बाद भीड़ में परिवार से बिछड़ गयीं, और किसी प्रकार ट्रेन में सवार होकर मंगलवार सुबह फफूंद स्टेशन पर पहुंच गयी। जबकि परिवार के लोग उन्हें कुंभ मेले में ढूंढते रहे और परेशान होने के साथ ही किसी अनहोनी की आशंका से चिंतिंत थे। मंगलवार सुबह दिबियापुर थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान मय फोर्स के महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुंभ में 26 फरवरी बुधवार को अमृत स्नान के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए फफूंद स्टेशन पर गश्त कर रहे थे तभी पुष्पा देवी उन्हें अकेलीं गुमशुम अवस्था में बैठी मिलीं। पूछताछ में उन्होंने अपने आवास का पता बताया और परिजनों का सम्पर्क नम्बर पुलिस को दिया। पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क करके उन्हें दिबियापुर थाने आने को कहा और महिला पुष्पा देवी को थाने में बिठाकर जलपान करवाया और उरई से अपने साथी विवेक शर्मा के साथ आये उनके छोटे बेटे शैलेन्द्र गुवरेले के सुपुर्द कर दिया। मां और बेटा दिबियापुर पुलिस को धन्यवाद देते हुए अपने गॄह नगर चले गयें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button