उत्तर प्रदेशलखनऊ

राशन कार्ड के लिए भटक रहे परिवार को नही मिल रही कोई सरकारी सुविधा

ग्लोबल टाइम 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर ब्रजेश बाथम
कंचौसी औरैया
सहार ब्लॉक के ग्राम मधवापुर निवासी राम लखन शुक्ला पुत्र नाथू राम शुक्ला का परिवार राशन कार्ड न होने के कारण अभी तक दर दर भटक रहा है।पीड़ित राम लखन ने बताया कि उसके पांच बच्चे सहित परिवार में कुल सात सदस्य है।मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिवार का गुजर बसर कर रहा है।राशन कार्ड न होने से उस पर गरीबी की दोहरी मार पड़ रही है।कोई सरकारी सुविधा न मिलने के कारण कभी कभी परिवार को भूखे ही दिन गुजारना पड़ता है। कई बार राशन डीलर से कार्ड बनवाने के लिए कहा लेकिन टाल मटोल कर भगा दिया जाता है । पीड़ित ने बताया कि बार बार अधिकारियों के चक्कर भी लगा कर थक चुका हूं लेकिन ना ही अभी तक राशन कार्ड बना और ना ही कोई सरकारी योजना का लाभ मिला।पीड़ित का परिवार अब आत्महत्या तक करने पर मजबूर है।उसने हताश होकर प्रदेश के उच्चाधिकारियों और प्रदेश की योगी सरकार से गुहार लगाई है कि शीघ्र ही उसके परिवार का राशन कार्ड बनवाकर उसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए ताकि उसका परिवार भूखों न मरे।इस संबंध में जब जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी से दिनांक 2/2/2023 से शाम 4, बजकर 48 मिनट पर बात करके जानकारी करनी चाही तो उनका नंबर बंद जा रहा था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button