उत्तर प्रदेशलखनऊ

24 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा यूपी दिवस-डीएम

जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सौपी जिम्मेदारियां

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आगामी 24 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाये जाने वाले यूपी दिवस को गरिमामय पूर्ण मनाये जाने के लिए मंगलवार 17 जनवरी 2023 को बैठक में कार्यक्रमों को संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम देते हुए कार्यक्रमों को संपन्न करायें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आकर्षक और सादगी पूर्ण होने चाहिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि यूपी दिवस 24 जनवरी की पूर्व संध्या 23 जनवरी की शाम बीजलपुर स्थित नवनिर्मित शहीद स्थल का लोकार्पण, दिनांक 24 जनवरी 2023 को प्रातः 10 बजे नगर स्थित सुभाष चौराहा सहित समस्त तहसील स्तर पर भी मानव श्रंखला का आयोजन किया जाएगा।तिलक महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह तथा सायं युवा कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। दिनांक 25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ एवं रैली आदि का आयोजन तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्र० जिला विद्यालय निरीक्षक, तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button