सेन्ट्रल बैंक का औचक निरीक्षण करने पहुंचे रीजनल मैनेजर।

मिली खामियां शाखा प्रबन्धक को लगाई फटकार।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
कंचौसी स्थिति सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रीजनल मैनेजर,जिला अग्रणी अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर कई खामियां पाई,बैंक के अंदर परेशान घूम रहे खाताधारकों से भी समस्याएं सुनी,खाताधारकों ने अधिकारियों को बताया कि शाखा प्रबन्धक का रवैया ठीक नहीं है,खाता धारकों को सहूलियत मिलना दूर घंटो अपने कार्य के लिए खड़ा होना पड़ता है,मैनेजर द्वारा असभ्यता का परिचय भी दिया जाता,यहां तक कि अपशब्दों का भी प्रयोग किया जाता है,खाताधारक को काफी कठिनाईयों से गुजरना पड़ता है,वर्षो से खराब पड़े प्रिंटर के बारे में शिकायत की गई, क्षेत्रीय प्रबंधक ने बैंक में रखे कम्प्यूटर उपकरणों को चैक किया,जिसमे प्रिंटर को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए, , उन्होंने बताया कि बैंक मैनेजर की काफी शिकायते मिल रही है,बैंक मैनेजर की सही कार्यशैली न होने के कारण जिला अधिकारी औरैया ने भी बैंक के बड़े अधिकारियों को कार्यवाही करने , व जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा गया,है,वैसे रीजनल मैनेजर , सुभाष चक्रवती व एल. डी. एम. बैंक औरैया देवेंद्र सिंह शाखा प्रबन्धक की कार्यशैली से रूष्ट दिखे,उन्होंने मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही करने के संकेत भी दिए,उधर खाता धारकों ने साफ कहा कि मैनेजर की अच्छी कार्यशैली नहीं है,शीघ्र ही हटाया जाए,वरन हम सभी खाता धारक अपना अपना खाता बन्द कर देंगे,उन्होंने कहा कि जिस शाखा प्रबन्धक को खाताधारकों से असभ्यता का परिचय हो, हमे ऐसा शाखा प्रबन्धक नहीं चाहिए,अपना पैसा निकालने आओ और बेइज्जती कराओ,,दोनों अधिकारियों ने पूरी बैंक का निरीक्षण कर बैंक मैनेजर से अपना रवैया सुधार करने की हिदायत भी दी,उधर ई केवाईसी करवाने के लिए कस्बे से पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया, कि ई केवाईसी के लिए हफ़्तों बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे,लेकिन कार्य नहीं हो रहा है,।इस संबध में क्षेत्रीय प्रबन्धक सुभाष चन्द्र चक्रवर्ती ने बताया,खाता धारकों को बैंक की सुविधाए मिलेगी और सम्मान भी मिलेगा शाखा प्रबन्धक के खिलाफ कार्यवाही अवश्य होगी,।






