घने कोहरे के चलते रोडवेज की रात्रिकालीन 11 बसें बंद

सड़कों पर अधिक कोहरा होने पर बसों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के निर्देश
जिले में डिपो की बचीं 60 रोडवेज बसें
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। जिले में विगत कई दिनों से घने कोहरे के चलते लंबे रूट की गाड़ियां सहित 11 रात्रिकालीन बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। इसके अलावा कोहरा अधिक होने पर बसों को रास्ते में सुरक्षित स्थान पर रोकने के निर्देश दिए गए हैं। चालक परिचालकों को प्रतिदिन काउंसलिंग कर कोहरे में दुर्घटना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। एआरएम आरएस चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देश पर घने कोहरे में किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डिपो में लंबे रूट की रात्रिकालीन 6 गाड़ियां बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा पांच अन्य गाड़ियां भी बंद है। चालक- परिचालकों सुरक्षित यात्रा कराए जाने के लिए प्रतिदिन काउंसलिंग की जा रही है। चालकों में अल्कोहल का पता करने के लिए ब्रीथ एनालाइजर से जांच कराई जा रही है। इसके अलावा रास्ते में अचानक अधिक कोहरा की स्थिति में ढाबा, पेट्रोल पंप, पुलिस चौकी व होटल के पास गाड़ियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए अलग से कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं। सभी रोडवेज डिपो में रेन बसेरा की व्यवस्था है। बता दें कि जिले में 60 रोडवेज डिपो संचालित हैं। विगत महीने परिवहन विभाग द्वारा 7 बसें नीलाम हो चुकी हैं।