जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रुरा एवं झींझक में सुनी फरियादियो की समस्यायें !

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
12 नवंबर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन एवं पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा थाना रूरा एवं झींझक में अयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियो की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस तथा थाना दिवस एवं अन्य जो जन सुनवाई के दौरान समस्याएं प्राप्त होती हैं उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए क्योंकि शासन स्तर से समस्याओं के निस्तारण के संबंध में समस्या ग्रस्त व्यक्ति से फीडबैक भी लिया जा रहा है इसको ध्यान में रखते हुए निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए, उन्होंने कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें पुलिस तथा राजस्व की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि जो चकबंदी की शिकायतें प्राप्त हुई है उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराए।
इस मौके पर संबंधित अधिकारी, कानूनगो, लेखपाल आदि मौजूद रहे।