बाइक की टक्कर से मासूम बच्ची गंभीर घायल

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। थाना फफूंँद क्षेत्र के ग्राम भौनकपुर में सोमवार की दोपहर एक मासूम बालिका को बाइक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में मासूम की मां ने बालिका को जिला अस्पताल औरैया में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम भौनकपुर निवासी काव्या 4 वर्ष पुत्री जयपाल सिंह सोमवार की दोपहर करीब डेढ अपने घर के सामने बैठी हुई थी। उसी समय एक बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बालिका को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। बालिका की सिर व चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं। मासूम बालिका की मां प्रीति देवी ने राह निकल रहे एक अन्य बाइक चालक से लिफ्ट मांगी। जिस पर उसने 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचा दिया। बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। बालका की मां प्रीति ने बताया कि वह मशीन पर कटिया काट रही थी उसी समय बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी पुत्री को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। जनता के लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया है।