उत्तर प्रदेशलखनऊ

भरथना तहसील दिवस पर डीएम और एसएससी इटावा ने आई 116 शिकायतों में पांच का मौके पर किया निस्तारण


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना-तहसील दिवस के अवसर पर 4/3/2023 दिन शनिवार को भरथना तहसील सभागार में पहुंचकर इटावा डीएम अवनीश कुमार राय व इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
तहसील दिवस के अवसर पर शनिवार को भरथना तहसील सभागार में 116 फरियादियों ने दिए शिकायत पत्र जिसमें 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दीया गया।
भरथना तहसील में चल रहे तहसील दिवस में एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा के साथ डीएम इटावा अवनीश कुमार राय, सीडीओ प्रणेता ऐश्वर्या, सीएमओ डॉ. गीताराम, सीओ भरथना विवेक जावला, एसडीएम भरथना कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ, खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा, भरथना समुदाय स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित, आदि के अलावा जिला व तहसील मुख्यालय स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button