उत्तर प्रदेशलखनऊ

किसानों को गेहूं खरीद केंद्रों में ना किया जाए परेशान

समस्त उपजिलाधिकारीे अपने क्षेत्रों के गेहूं क्रे केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को कराएं दुरस्त

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

3 अप्रैल 2023

जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता की अध्यक्षता में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहॅॅू खरीद कार्य में नियुक्त समस्त कार्मिकों को प्रिक्षित करने के उद्देय से कलेक्ट्रेट, माती स्थित नवीन सभागार में कार्याला आयोजित की गयी, जिसमें गेहॅॅू खरीद में योजित कार्मिकों को विस्तृत रूप से प्रशिक्षित करने के साथ-साथ गेहूॅ खरीद से सम्बन्धित बिन्दुआें पर सारगर्भित चर्चा की गयी। कार्याला में जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, सहा0 आयुक्त एवं सहा0 निबन्धक सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, सभी गेहॅॅू क्रय एजेन्सी के जिला प्रभारी उपस्थित रहे। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 हेतु गेहॅू का समर्थन मूल्य रू0 2,125/-प्रति कुन्तल निर्धारित है। क्रय केन्द्र प्रातः 09 बजे से सांय 06.00 बजे तक खुले रखना है। जनपद के लिए गेहॅू खरीद का लक्ष्य अप्राप्त है। गत वर्ष 55000 मी0टन क्रय लक्ष्य आवन्टित किया गया था। वर्ष 2023-24 में क्रय एजेन्सियों द्वारा प्रस्तावित 39 गेहूॅ क्रय केन्द्र अनुमोदित हैं। जनपद में विभिन्न क्रय एजेंसियों के 62 गेहूॅ क्रय खोले जाने हैं। क्रय एजेन्सी पी0सी0एफ0,यू0पी0एस0एस0 व पी0सी0यू0 द्वारा गत वर्ष के सापेक्ष क्रय केन्द्र का प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाना है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/जिला खरीद अधिकारी द्वारा जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0,यू0पी0एस0एस0 व पी0सी0यू0 को अवशेष गेहॅू क्रय केन्द्रों के प्रस्ताव आज ही अपने उच्चाधिकारियों से प्राप्त कर उपलब्ध करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया।
क्रय एजेन्सी प्रभारियों को मण्डी परिसर में अनिवार्यरूप से गेहूॅ क्रय केन्द्र संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये। मण्डी सचिव मण्डी परिसर में संचालित किये जाने वाले केंद्रों हेतु आवयक व्यवस्था यथा-टीनशेड, किसानों को बैठने,पानी/छाया आदि की व्यवस्था सुनिचित करायें। साथ ही मण्डी के प्रवेश द्वार पर कृषको द्वारा लाये गये गेहॅॅू को मण्डी परिसर में स्थित क्रय केन्द्रों पर क्रमवार टोकन व्यवस्था से खरीद कराने के लिये भी निर्देशित किया गया।
गेहॅॅू क्रय हेतु कृषको द्वारा पंजीयन कराने के लिये खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov. in पर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। कृषको को आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर ही पंजीयन कराना अनिवार्य है। आधार से लिंक बैक खाते में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से ही 48 घण्टे के अन्दर भुगतान की सुविधा दी गयी है।
कृषक द्वारा बेचे जाने वाली गेहॅॅू की शत्-प्रतिशत मात्रा का संगत भूलेख के आधार पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन सत्यापन, डिजिटल हस्ताक्षर से किया जायेगा। किसान की उपज के बोये गये रकबे का सत्यापन अधिकतम 24 घण्टे में हो जाये व किसान को तहसील में न आना पडे़।
मण्डी सचिवों द्वारा क्रय केन्द्रो हेतु उपलब्ध कराये गये इलेक्ट्रानिक कॉटों की रिपेयरिंग हेतु कैम्प लगाये जाये।
सभी क्रय केन्द्रो की जियो टैगिंग करा दी गयी है।
क्रय एजेन्सी जिला प्रभारियों को गेहॅॅू क्रय केन्द्रो हेतु स्टॉफ,अभिलेख, बोरे, धनराशि व उपकरण की उपलब्धता सुनिचित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
गेहॅू खरीद ई-पॉश मशीन द्वारा की जायेगी। ऑनलाइन खरीद ही मान्य होगी।
भा0खा0नि0 को गेहूॅूं भण्डारण में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, निर्देशित किया गया।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाय एवं सतत् पर्यवेक्षण किया जाय। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मुख्यालय पर गेहॅू खरीद हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है, जिसका नम्बर 05111-271444 है। कृषको को किसी भी प्रकार की कोई समस्या अथवा शिकायत इस नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन, किसानों की आय में वृद्धि करने हेतु संवेदनशील है एवं कृषको को समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने के लिये भी सतत् प्रयत्नाल है। अतः गेहॅू खरीद वर्ष 2023-24 में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये एवं क्रय केन्द्रों पर समस्त आवयक तैयारी सुनिचित कर ली जाये। किसी भी अनियमिता के लिये दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाये, जिससे कि गेहॅॅू खरीद कार्य को पारदर्शी एवं सुचारू रूप से सम्पादित करायी जा सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button