प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील में बच्चों को नही मिल रहा है भोजन

जनपद मेनू मे दिखी अनियमताये
सरकार के पैसे का हो रहा है दुरूपयोग
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
जहाँ सरकार बच्चो को अच्छी शिक्षा व मध्यान भोजन के लिए संकल्पित है वही अधिकारियों का ध्यान इस ओर नही है प्राथमिक विद्यालय किदवई नगर के वाडं न’ 12 पुखरायॉ मे स्थिति है जहाँ आये दिन बच्चों को मेंनू के तहत भोजन नही मिलता है वही दो दिनो से किचिन मे ताला लगा है जहाँ कुछ भी नही बनाया जा रहा है वही बच्चे घरों से खाना लेकर आ रहे हैं वही हमारे प़तिनिधी के द्वारा प़धानाचायं उमा देवी से जानकारी ली कि बच्चो को भोजन क्यो नही दिया जा रहा है जिस पर उन्होंने बताया कि मिड डे मील के अतंगत जो सामान आता वो खत्म हो चुका है जिसकी जानकारी बी एस ए रिद्धि पाण्डेय को दी जि चुकी है प़धानाचायं ने बताया कि जब सामान आयेगा तभी बच्चो को मेनू के अनुसार माध्यन मे खाना दिया जायेगा पूरा मामला कानपुर देहात भोगनीपुर तहसील के अमरौधा ब्लॉक का है जहा प़धानाचायं सहित सहायक शिक्षिका मौजूद रही वही शिक्षामित्र की नियुक्ति के समबन्ध में ।
जानकारी ली गई तो उन्होंने ने बताया कि शिक्षा मित्र की नियुक्ति है जो काफी समय से विधालय नही आ रही है जिसकी भी जानकारी बी एस ए को दी जा चौकी है प्राथमिक विद्यालय में टोटल बच्चे 200बच्चों के नाम लिखे हैं, जहाँ उपस्थित रजिस्टर मे 98 बच्चो के लगभग बच्चे उपस्थिति मिले मिले अन्य बच्चे क्यो नही आ रहे हैं जिस पर प़धानाचायं ने बताया कि घर वालो से जानकारी की जाती हैं घर वाले बताते है कि आ जायेंगे वही शौचालय का निरीक्षण करने पर पाइप टूटा व गंदगी फैली दिखाईं दी हुई थी, जब पत्रकार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय को फोन करके सूचना देने के लिए फोन मिलाया जो नाट रिचेवल मिला , सरकार के द्वारा आदेशित किया जाये ,कि विद्यालयों में हर सप्ताह जांच की जाए विशेषकर मिड डे मील में मेनू के अन्तर्गत खाना दिया जि रहा है कि नहीं जनपद के विधालयो मे मेनू पर ज्यादा ज्यादा जांच करने की आवश्यकता है