सरकारी कार्यालयों वाहनों इत्यादि स्थलों पर लगे तिरंगे झंडे को सम्मान पूर्वक प्रशासन द्वारा छपाए गए बड़े लिफाफा में रखा जाए: जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात,
17 अगस्त 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक की अध्यक्षता की, बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत जनपद में 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा अभियान के तहत लगाए गए तिरंगे झंडे को जिला प्रशासन द्वारा बनवाए गए बड़े लिफाफे तिरंगे झंडे को सम्मान पूर्वक उतार कर लिफाफे में रखे जाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया, उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों वाहनों इत्यादि स्थलों पर लगे तिरंगे झंडे सम्मान पूर्वक लिफाफे में रखे जाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे ।