उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्राम पंचायत भेवान के मजरा काशीरामपुरवा के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर

नहीं होती है गाँव की गलियों की साफ सफाई

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
24 जून 2023
# शिवली
कानपुर देहात, गाँव की गलियों की साफ सफाई हेतु शासन द्वारा कितना भी प्रयास किया जाए किन्तु परिणाम ढाक के तीन पात ही रहेगा , जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत भेवान के मजरा काशीरामपुरवा में दिखाई पड़ रहा है |
गाँव की नियमित साफ सफाई करने के लिए प्रत्येक गाँव पंचायत में एक स्थाई सफाई कर्मी की नियुक्ति की गई है किन्तु गाँव के निरीक्षण में वहाँ का नजारा देखकर ऐसा लगता है कि जैसे यहाँ सफाई कर्मी आता ही नहीं है और घर बैठे अपना बेतन आहरित करता है| गाँव की साफ सफाई करवाने की जिम्मेदारी पूर्णतः गाँव के प्रधान की होती है, यहाँ के स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सफाई कर्मी कभी कभार ही आता और इधर उधर थोड़ा बहुत काम करने की औपचारिकता पूरी करके लौट जाता है जिसका परिणाम आम नागरिकों को भोगना पड़ता है | बरसात के महीनों में तो स्थिति बहुत ही भयावह हो जाती है सड़क पर कीचड़ और गंदा पानी भरा रहता है उसके बीच से होकर निकलना पड़ता है, जिम्मेदार लोगों द्वारा इस समस्या का समाधान करना चाहिए किन्तु सभी लोग अपनी अपनी आँखों पर पट्टियाँ बांध रखी हैं |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button