उत्तर प्रदेशलखनऊ

श्री एकाक्षरानंद आश्रम बिरारी में श्री विष्णु महायज्ञ एवं निर्वांण महोत्सव 5 फरवरी से

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क रिपोर्ट – संजीव भदौरिया बकेवर लखना इटावा – श्री एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में ब्रह्मलीन स्वामी एकक्षरानंद सरस्वती जी महाराज की पावन स्मृति में पांच दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं निर्वांण महोत्सव 5 फरवरी से भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगा l उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती, मंत्री मेहर चंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, सदस्य शरद शुक्ला, स्वागत समिति के सदस्य डॉ. सुशील सम्राट ने बताया कि 6 फरवरी को मण्डप प्रवेश बेदी पूजन एवं अग्नि प्रकाटय एवं देव प्रतिष्ठा यज्ञ, 7 व 8 फरवरी को संत सम्मेलन व विष्णु सहस्रानाम स्त्रोत पाठ, 9 फरवरी को सामूहिक हवन पूजन, पूर्णाहुति एवं भंडारा होगा l महोत्सव में परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी, स्वामी गंगेश्वरानंद महाराज, साध्वी सुश्री मिथलेश दीक्षित, आदि धर्माचार्य एवं यज्ञाचार्य पधार रहे हैं l यज्ञाचार्य पं. नरेश चंद्र शास्त्री जी है l सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध है कि महोत्सव में सपरिवार उपस्थित होकर संत दर्शन व सत्संग का लाभ प्राप्त कर मानव जीवन को कृतार्थ करें l

Global Times 7

Related Articles

Back to top button