लखनऊ

गुमशुदा बालक वापस घर लौटा पुलिस को दी जानकारी

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रामप्रकाश शर्मा।
20 फरवरी 2024

#औरैया।

थाना फफूंद गांव पाता चौकी क्षेत्र से एक बालक घर वालों को बिना कुछ बताएं मां की डांट से क्षुब्ध होकर कहीं चला गया था, जो आज मंगलवार की सुबह वापस अपने घर लौट आया। इस आशय की जानकारी बालक के पिता ने थाना पुलिस को दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पाता निवासी तेजसिंह पुत्र रामबाबू ने मंगलवार को थाना पुलिस के समक्ष गुमशुदा हुए अपने 18 वर्षीय पुत्र अर्पित उर्फ आर्यन के साथ पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसका पुत्र घर वालों को बगैर कुछ बताएं घर से लापता हो गया था। जिसकी काफी तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। आज मंगलवार की दोपहर करीब 2:30 बजे वह वापस घर लौट आया। पुत्र ने बताया कि वह अपनी मां रंजना की डांट से क्षुब्ध होकर कानपुर चला गया था। बालक के पिता तेज सिंह ने पुलिस को बताया कि अब वह किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहता है। वह अपने पुत्र अर्पित उर्फ आर्यन के साथ थाने में जानकारी देने के लिए आया है। बताया कि फफूंद थाना क्षेत्र के पाता निवासी अर्पित कुमार उर्फ आर्यन पुत्र तेज सिंह उम्र लगभग 18 बर्ष मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे टहलने के लिए निकला था। काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिवारजनों ने पुलिस को सूचना दी। फफूंद थाना प्रभारी गंगादास गौतम पाता चौकी प्रभारी मुकेश कुमार मयफोर्स के साथ 6 घंटे के अंदर सकुशल अर्पित उर्फ आर्यन को उनके परिजनों को सुर्पद करा दिया गया है।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button