उत्तर प्रदेशलखनऊ

देवरिया कांड से इटावा जिला प्रशासन नहीं ले रहा सीख, दबंग लेखपाल के हौसले बुलंद, पीड़ित के साथ की बदतमीजी दी गई मां की गंदी गालियां

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

ऑडियो वायरल खबर उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा से है जहां पर एक लेखपाल की बदतमीजी का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ तौर से सुना जा रहा है कि लेखपाल साहब किस तरीके से फोन पर बात करने को लेकर हां आम्र्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित को मां की गालियां देने लगे ।

पीड़ित ने अपनी समस्या के समाधान के विषय में जानकारी लेने के लिए लेखपाल को फोन लगाया था, पीड़ित अपनी बात कर ही रहा होता है तभी लेखपाल साहब मर्यादा भूलकर बोले आज के बाद कभी सकल न दिखाना न ही हमें कॉल करना इतना कहकर मां की गाली देते हुए कॉल एंड कर दिया ।

दरअसल आपको बता दें जनपद इटावा के ग्राम कुशवाहा बादशाहपुर में जल निकासी की समस्या को लेकर जेसीबी से तालाब की खुदाई करवाई जाने हेतु गांव के कुछ व्यक्तियों ने सामूहिक रूप से एक शिकायती पत्र जिला के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया था। इसके बाद उक्त बावत की जांच स्थानीय लेखपाल को सौंपी गई थी, किंतु किसी कारण के चलते उक्त समस्या का तुरंत ही निस्तारण नहीं हो सका, जिसके चलते प्रार्थी ने फोन लाइन से लेखपाल से संपर्क करने की कोशिश की तो लेखपाल साहब उल्टा प्रार्थी को ही धमकाते हुए नजर आए और प्रार्थी के साथ अभद्रता पूर्ण भाषा का प्रयोग करते हुए गंदी-गंदी गालियां देने लगे।

आखिरकार जनपद देवरिया में जमीनी विवाद को लेकर हुई भयावह घटना के बाद भी प्रशासन सीख क्यों नहीं ले रहा है , क्या उत्तर प्रदेश में जमीनी विवाद यूं ही चलते रहेंगे । क्या यूं ही अफसर पीड़ितों के साथ आए दिन बदतमीजी करते रहेंगे, क्या पीड़ितों को आए दिन यूं ही जलील होना पड़ेगा ।

अब देखने वाली बात यह होगी कि उक्त लेखपाल की अभद्रता का ऑडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर यूं ही पीड़ित को आए दिन गालियां खानी पड़ेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button