उत्तर प्रदेश

पेट्रोल की कालाबाजारी करते युवक पुलिस ने किये गिरफ्तार!

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, उत्तर प्रदेश

गोपाल चतुर्वेदी
मथुरा!
जनपद के जमुनापार माउंट हिल एकेडमी के पीछे पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी जोरों पर मौके पर हुई छापामार कार्रवाई मुखविर
की सूचना अनुसार थाना जमुनापार क्षेत्र में ग्राम गोपालपुर
बलदेव रोड स्थित माउन्टेन हिल एकेडमी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के पीछे स्थित घर
में अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी की जा रही ।वही जानकारी प्राप्त होते ही सुशील कुमार तिवारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी,अमित
कुमार आशुलिपिक, जिला पूर्ति कार्यालय से मथुरा के साथ साथ थाना
जमुनापार से उप निरीक्षकजय सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार व
शैलेन्द्र के साथ आज सुबह मुखविर द्वारा
बताये गये स्थान जोकि ग्राम बल्देव रोड पर गोपालपुर में माउन्टेन हिल एकेडमी के
बगल से जाने पर ग्राम के पीछे खेत में पहुँचकर छापेमारी की कार्यवाही की गयी।कालाबाजारी वाले स्थान के सामने एक सैन्ट्रो कार जिसका नम्बर UP-85 U-4767 खडी दिखायी दी,
जिसमें एक व्यक्ति चालक की सीट पर बैठा हुआ था। पूछे जाने पर उसके द्वारा
अपना नाम राजेन्द्र पुत्र रेवती निवासी महेश नगर, कस्बा राया बताया गया। एक
अन्य व्यक्ति जो सामने स्थित कमरे से प्लास्टिक के छोटे ड्रम लेकर कार में रखने
के लिए आ रहा था, पूछने पर अपना नाम गुड्डू पुत्र खेम सिंह निवासी लालगढी,
थाना इगलास, जनपद अलीगढ बताया गया। तलाशी के दौरान कार में लगभग 26
लीटर क्षमता के 04 भरे हुए ड्रम पाये गये। कमरे की तलाशी के दौरान 200 लीटर
भण्डारण क्षमता के 04 भरे ड्रम एवं 02 लगभग आधे भरे हुए ड्रम पाये गये तथा
26 लीटर क्षमता के 04 भरे ड्रम एवं 15 लीटर क्षमता का 01 भरा ड्रम पाया गया।
मौके से 200 लीटर क्षमता के 20 खाली ड्रम तथा 20 लीटर क्षमता के 06 खाली
ड्रम एवं 03 प्लास्टिक के पाईप भी बरामद हुए। ड्रमों को खोलकर देखने व सूंघने पर
अपमिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ प्रतीत हुआ। मौके पर पकड़े गये कार
चालक जिसके द्वारा अपना नाम राजेन्द्र बताया गया था, पुलिस पूछताछ में बलदेव रोड स्थित बृजवासी ढाबा जो गोपालपुर में स्थित है पर
वेटर का काम करता है और ढाबे के मालिक के कहने पर माउन्टेन हिल एकेडमी के
पीछे स्थित घर/कमरे में केमिकल के ड्रमों को गाड़ियों में चढवाने और उतारने का
भी काम करता है। उसके द्वारा उक्त परिसर और ढाबे मालिक का नाम भूरा बताया गया। मौके से पकड़े गये दूसरे व्यक्ति जिसके द्वारा अपना नाम गुड्डू पुत्र खेम सिंह निवासी ग्राम लालगढी थाना इगलास जनपद अलीगढ बताया गया था जो कि बृजवासी ढाबे पर चौकीदारी का काम करता है। उसे मालिक
द्वारा राजेन्द्र के साथ केमिकल के ड्रमों को लोड करने के लिए भेजा गया था।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button