उत्तर प्रदेशलखनऊ

समाजवादी पार्टी कार्यालय में लोक बंधु जयनारायण की 35 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network

फतेहपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय में लोकबन्धु राजनारायण की 35वीं पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित करके मनाई गई तथा उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया गोष्ठी की अध्यक्षता नि० जिला अध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने किया तथा संचालन नि० जिला महासचिव देवीगुलाम कुशवाहा ने किया जिला अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि लोकबन्धु राजनारायण जी गरीबों के लिए पूरे जीवन तन मन धन से समर्पित रहे हमेशा गरीबों की चिन्ता करने वाले और समरस समाज की स्थापना को लेकर सतत प्रयास करने वाले नेता थे आज के संदर्भ में राजनारायण को सामने रखने की जरूरत है नई पीढ़ी को इनसे सीख लेना चाहिए हमारी भारतीय संस्कृति वैराग्य को अपना आदर्श मानती है उनकी स्वयं की यह पंक्ति गरीबों की रोटी के लिए मुझे अपना जीवन भी उत्सर्ग करना पड़े तो मैं कुर्बान कर दूंगा समाजवादी पार्टी हमेशा किसान, नौजवान, व्यापारी, मजदूरों के हितो की लड़ाई में अग्रसर रहती है और आज उपस्थित हमारे सभी समाजवादी पदाधिकारी, कार्यकर्ता नौजवान साथी, आने वाले समय में इस जालिम और अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करगें तथा हम सब के लोक प्रिय नेता माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करके उत्तर प्रदेश की जनता को खुशहाली के मार्ग पर प्रशस्त कर आम जन मानस को वर्तमान की जन समस्याओं से निजात दिलाई जायेगी आज समाज का हर तबका महगाई, बेरोजगारी, डकैती, लूट, हत्या, बलत्कार, छिनैती, राहजनी जैसे जघन्य अपराधों से उत्तर प्रदेश थर्रा उठा है कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है रक्षक ही भक्षक का काम करते और करवाते है। हम जनता को विश्वास दिलाते है कि लोकबन्धु राजनारायण जी की पुण्यतिथि पर उनके पद चिन्हों पर चल कर समाजवादी पार्टी की सरकार की आने वाले समय मे जनता से माँग करते है और देश को खुशहाली के मार्ग पर ले जाने के लिए हम सभी समाजवादी साथी कटिबद्ध है इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी अयाह शाह दलजीत निवाद, मो० मोईन खान, तेज यादव प्रधान, केदार यादव, बाबू सिंह यादव, अशोक यादव, सुरिजपाल रावत, मो० साबिर अहमद, तनवीर अहमद, अशोक सविता, रफात हुसैन न्यारिया, तालिब, रवि गुप्ता, वकील शाह, राहुल गुप्ता, अशुतोष, प्रीति गुप्ता, सीबू अनिल यादव, वेद प्रकाश गुप्ता, संदीप गुप्ता, कलीम शेख, मतीन अहम बिन्नू यादव, रमेश पासी, प्रमोद यादव, रामगुलाम गौतम अरविन्द यादव, समरेन्द्र चौधरी, चौ० मन्जर यार, नूरुलहुदा सभासद, अरुण यादव, हरेन्द्र निषाद, राकेश चौहान, राजेन्द्र निषाद, सनी लोधी, बीरेन्द्र यादव युवा, अखिलेश सविता, रियाजुल हसन बीरेन्द्र यादव, गार्गीदीन बाजपेई, रईस अहमद, विनीत गिहार प्रेमनारायण विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, शंकरलाल पासी, दीपक विश्वकर्मा, अयूब खान, राजू मामू पप्पू सिंह, दिनेश पासी पूजा देवी, सावित्री देवी, सिकन्दर शेख, बृजेन्द्र यादव, रामकिशोर प्रजापति, बबली, अनीता देवी, ओवैस फारूकी, रौनक पासी, टीपू सुल्तान, विनोद पासी, नेपाली यादव, रक्कू सिंह, शेरा यादव, रामबहादुर यादव, मो० अरशद, नफीस, कुशलपाल, जगतपाल पासी, विनोद पासी, अनिल सोनकर, मनोज कश्यप, आरिफ, इरफान, कलीम् योगेन्द्र यादव, सर्वेश पासी, कामिनी द्विवेदी, अखिलेश बाल्मीमि, मो० ताबिश संजय पाल, मनोज यादव, मनोज लोधी, फूल सिंह मौर्य, नन्दू पाल, जाफरी अहमद, बाबू मौर्य, रावेन्द्र निषाद, मौजीलाल, होरीलाल यादव आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button