उत्तर प्रदेशलखनऊ

शामली कलेक्ट्रेट में किसानों का हल्ला बोल पुलिस अधिकारियों से नोंक झोंक।


ग्लोबल टाइम्स 7 शामली
रवि मलिक जीटी 7 899
शामली में अपनी मांगों को लेकर किसान कलेक्ट्रेट पर डटे रहे बिजली कनेक्शन काटने, बकाया गन्ना भुगतान, बाढ़ में तबाह हुई फसल का मुआवजा दिए जाने आदि मांगों को लेकर भाकियू टिकैत का कलेक्ट्रेट में धरना जारी है। बताते चलें कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट में भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष कालेन्द्र मलिक के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट पर डेरा डाल दिया था जो लगातार जारी रहा। बुधवार की सुबह भी किसान धरना स्थल पर डटे रहे।
पुलिस अधिकारियों से हुई नोंक झोंक
किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में ट्रैक्टर घुसाने की कोशिश की इस दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने ट्रैक्टर को रोक लिया जिसके बाद किसानों व पुलिस कर्मियों में नोंक झोंक भी हुई।
भाकियू जिलाध्यक्ष कालेन्द्र मलिक ने कहा कि विधुत विभाग द्वारा अवैध छापेमारी करने, फर्जी तरीके से किसानों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने, किसानों से अवैध वसूली, विधुत कनेक्शन काटे जाने को लेकर धरना दिया जा रहा है भाकियू नेताओं ने कहा कि शामली तहसील में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में कालेन्द्र मलिक, रविन्द्र लांक, कालूराम,वीर सिंह ठाकुर, सत्यपाल पहलवान,अजय वीर त्यागी आदि मौजूद रहे।
अधिकारी कहिन
अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि धरना स्थल पर एसडीएम सदर द्वारा किसानों से वार्ता की गई है।।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button