आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने की गौशाला बनवाने की मांग

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी औरैया
सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी बाजार , ढिकियापुर तथा आसपास के क्षेत्रों में आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही गौशाला बनवाए जाने की मांग की है ताकि किसानों के साथ साथ इन आवारा पशुओं को भी राहत मिल सके।रात रात भर जागने के बाबजूद भी ये आवारा पशु किसानों की मेहनत से उपजायी गई फसलों को पल भर में नष्ट कर डालते है।घनी झाड़ियों में छिपे होने के कारण आवारा पशु किसानों की दृष्टि से ओझल रहते है और रात्रि होते ही इन पशुओं का झुंड फसलों पर टूट पड़ता है और जब तक किसानों को पता लग पाए तब तक उनका आधा खेत साफ हो जाता है।ग्राम ढिकियापुर के रहने वाले किसान विद्याराम,जीतपाल,योगेश,शती

प्रसाद,रामबाबू,बच्चन,शिव कुमार,श्री कृष्ण आदि का कहना है कि किसानों की दुर्दशा और दयनीय स्थिति को देखते हुए शासन प्रशासन को शीघ्र ही कंचौसी या इसके आसपास गौशाला का निर्माण करवाना चाहिए तभी किसानों की जीविका को बचाया जा सकता है।इस संबंध में बी डी ओ सहार ने बताया ग्राम प्रधान ढिकियापुर तथा किसानों के सहयोग से आवारा पशुओं को गौशाला भिजबाने का कार्य किया जाएगा।