उत्तर प्रदेशलखनऊ

बदहाली की जिन्दगी जीने को मजबूर ग्रामवासी

जल निकासी न होने से सड़क पर भरा गंदा पानी दे रहा बीमारियों को दावत

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
15 जून 2023

#फफूँद,औरैया।

विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खोयला के मजरा मिलक हुसैन कला में वदहाली की जिंन्दगी जीने को मजबूर ग्रामवासी जिन्होने लगाए प्रधान पर आरोप ग्राम वासियों ने बताया है ग्राम प्रधान को कई बार पानी की निकासी को लेकर व उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।


गांव मिलक हुसैनपुर कला में सड़क पर भरा गंदा पानी से उठती है बदबू लोगों की जिंदगी जलभराव के बीच कट रही है।गंदे पानी में होकर बच्चे से लेकर बूढ़े तक पानी में घुसकर गुजरना होता है जिससे बीमारियों की आशंका बनी रहती है। गांव में नालियां न बनी होने के कारण व दबंगों द्वारा मिट्टी डालकर सड़क को ऊंचा कर दिया गया है जिससे अर्से से गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। बारिश होने पर हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं।स्थानीय लोगों की माने तो बरसात में जलभराव से गंदा पानी घरों में घुस जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या का समाधान की मांग को लेकर पहले कई बार संबंधित विभागीय अफसरों व जनप्रतिनिधियों से मांग भी की गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने डीएम से सड़क का निर्माण व जल निकासी को नालियां बनवाई जाएं जिससे जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। लोगों का कहना है।कि बाजार व स्कूल जाने के लिए भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। वहीं गांव में दवा का छिड़काव न होने से मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है।इस जल निकासी समस्या को लेकर रामशंकर राठौर, रामकृष्ण, सुल्ली, राठौर महेश राठौर, डिंपल राठौर, राधेश्याम राठौर, राजवीर राठौर, शिवप्रसाद, गोदी राठौर, रामप्रकाश राठौर, किशन गोपाल राठौर, आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button