उत्तर प्रदेशलखनऊ

मासूम बच्ची के पेट में घुसा रॉकेट निकली आंते, मौत

दीपोत्सव के दौरान मोहल्ला बनारसीदास पश्चिमी में घटी घटना

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। मोहल्ला बनारसीदास पश्चिमी में दीपोत्सव के अवसर पर सोमवार की देर शाम बारूद काल बनकर आई और एक मासूम बच्ची की जान ले ली। परिजनों की दीपोत्सव की खुशियां मातम में बदल गई और परिवार में चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय मोहल्ला बनारसीदास पश्चिमी में दीपोत्सव के अवसर पर सोमवार की शाम खुशियों का इजहार करते हुए मोहालवासी बारूद चला रहे थे। उसी समय स्वर्गीय सुभाष सविता की बेटी शशि की मासूम पुत्री लक्ष्मी गली में खेल रही थी। तभी किसी ने रॉकेट चला दिया, जो मासूम बच्ची लक्ष्मी 5 वर्ष के पेट में जा घुसा, जिससे वह जख्मी हो गई तथा उसकी आंतें पेट से बाहर निकल आयी। राकेट पेट में घुसने से मासूम बच्ची छटपटा कर गिर पड़ी, साथ ही उसने दम तोड़ दिया। यह नजारा देखकर परिजनों व मोहालवासियों में हलचल पैदा हो गई। मासूम बच्ची की मौत से दीपोत्सव की खुशियां मातम में बदल गई। इसके साथ ही बच्ची की नानी तारा देवी एवं मां शशि का करुण क्रंदन गूंजने लगा। आपको बताते चलें कि ससुराल से कुछ अनबन होने के कारण शशि अपने मायके में पिता के घर रह रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button