अलग अलग थानो में विभिन्न वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, सिटी रिपोर्टर अनुज यादव औरैया।
औरैया। कोतवाली औरैया के उ0नि0 सूरवीर सिंह द्वारा वाँछित अभियुक्त नीरज पुत्र नाथूराम निवासी तालेपुर कोतवाली औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया । अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या धारा 363/338/376 डी आईपीसी मे वाँछित था। कोतवाली औरैया के उ0नि0 शूरवीर सिंह द्वारा गस्त के दौरान वांरटी अभियुक्त महेश पुत्र बाबू निवासी मालेपुर कोतवाली औरैया जनपद औरैया को सम्बन्धित धारा 380/411 आईपीसी मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से समक्ष पेश किया गया । कोतवाली औरैया के उ0नि0 शूरवीर सिंह द्वारा गस्त के दौरान वांरटी अभियुक्त सर्वेश पुत्र सोबरन निवासी धाम सैनी कोतवाली औरैया जनपद औरैया को सम्बन्धित धारा 379 आईपीसी मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से समक्ष पेश किया गया।उधर जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत 5 व्यक्तियों का चालान किया गया।