बाजारों में हरी सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर सब्जी खरीदार जीवन यापन करने के लिए मजबूर

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
14 जुलाई 2023
सिकंदरा
सिकंदरा कानपुर देहात। भीषण बारिश के चलते सब्जियों के दाम बाजारों में सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। जिससे गरीब वर्ग महंगी सब्जी खरीदने से वंचित हो गया है और दूसरी तरफ सब्जी का स्वाद भूल गया। प्राप्त खबरों के अनुसार कस्बा सिकंदरा में हफ्ते में 2 दिन बाजार लगती है। बाजार के दौरान सब्जी खरीदने वालों का हुजूम उमड़ पड़ता है लेकिन भीषण महंगाई के कारण जेब ढीली करना खरीददार के लिए नासूर बन गया है। दुकानदारों ने बताया टमाटर डेढ़ सौ रुपया लौकी ₹30 भिंडी ₹40 बैंगन ₹40 कद्दू ₹20 धनिया ₹200 तोरई ₹40 के भाव चलने के कारण ग्राहक वर्ग हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है जिसके कारण बाजारों में सुबह से शाम तक सन्नाटा पसरा रहता है वहीं पर ग्राहकों ने हमारे संवाददाता को बताया कि भीषण महंगाई के बावजूद सब्जी खरीदना मजबूरी बन गया है। क्योंकि हर कीमत पर जीवन यापन करना मजबूरी है।