जिन लाभार्थियों द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा है अथवा पैसे का उपभोग किसी अन्य कार्य में किया गया हो उनसे वसूली शीघ्र करवाई जाए:-मुख्य विकास अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारीयों, ग्राम पंचायत सचिव के साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा, दिये निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी ने दिखाए शख्त तेवर, कहा आवास निर्माण कार्य शीघ्र कराये पूर्ण अन्यथा कार्यवाही के लिए रहे तैयार
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
23 अगस्त 2022
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत की समीक्षा बैठक विकास भवन में आयोजित की गयी, बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सम्बंधित ग्राम पंचायत उपस्थित रहे। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को आवास आवंटित किये जाते है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस बात पर अत्यन्त निराशा व्यक्त की, कि कोई भी अधिकारी इस कार्य में तत्पर्यता और निष्ठा नही दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को शीघ्र अतिशीघ्र दुरस्त कर लिया जाये अन्यथा इसके लिए दोषी अधिकारियों को दण्डित किया जायेगा। सभी खण्ड विकास अधिकारी इसकी जिम्मेदारी ले, परियोजना अधिकारी इसका प्रतिदिन निरीक्षण करे, साथ ही इस योजना में जो अधिकारी लापरवाही दिखा रहे है उन्हें दण्डित किया जाये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को विशेष रूप से हिदायद दी कि ग्राम पंचायत सचिवों के साथ इस महत्वपूर्ण कार्य की नियमित समीक्षा की जाए, उन्होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत जिन लाभार्थियों को आवास आवंटित किये गए हो उनका स्थलीय निरीक्षण करते हुए यह सत्यापित करा लें कि सम्बंधित लाभार्थी द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया जा रहा है .
अथवा नहीं साथ ही स्थानांतरित धनराशि का उपभोग निर्माण कार्य में ही किया गया हो। उन्होंने खंड विकास अधिकारीयों एवं ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि यदि लाभार्थी द्वारा किसी अन्य कारण से धनराशि का उपभोग कर लिया गया हो या लाभार्थी द्वारा पलायन किया जा चूका हो तो सम्बंधित लाभार्थी के विरुद्ध एफ०आई०आर० दर्ज करवाई जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि फील्ड के अधिकारी जब तक जिले में अधिक से अधिक अपने क्षेत्रों का दौरा नही करेंगे तब तक वह सही स्थितियों का मूल्यांकन नही कर सकते। इसीलिए उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं अपने क्षेत्रों का भ्रमण करे और स्थितियों से अवगत होकर कार्यवाही करें। उन्होंने गत वर्ष के अधूरे आवास जिनकी वसूली होनी है एवं अधूरे पड़े आवास की जांच करने के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिए। इस समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जो टारगेट निर्धारित थी उनका अभी तक क्रियान्वयन नहीं हो सका है मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना करें अन्यथा आप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा अगली समीक्षा बैठक में किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं सुना जाएगा सीधे दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा प्रत्येक ब्लॉक गूगल शीट अवश्य तैयार कर लें जिसमें प्रतिदिन का विवरण अवश्य अंकित करें जिससे आवासों की प्रगति की जानकारी मिलती रहे। अंत में उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायत सचिव द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया है उनको कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
बैठक में परियोजना निदेशक, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं पटल सहायक आदि उपस्थित रहे।