आबकारी विभाग की टीम ने जनपद में जगह-जगह की छापामारी

छापा के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने भोगनीपुर क्षेत्र के करिया डेरा से 200 किलोग्राम लहन, 26 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण, अकबरपुर कस्बे के गिहार मोहल्ले से 9 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामदगी के साथ एक व्यक्ति को लिया गया हिरासत में
रसूलाबाद क्षेत्र के कंजर डेरा एवं सिथउपुरवा से 12 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी के साथ सिवनी क्षेत्र की देसी मदिरा की दुकान पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर लगाया गया ₹5000 का जुर्माना
सोमवार को भोगनीपुर अकबरपुर कस्बे की अंग्रेजी शराब की फुटकर दुकानों पर आबकारी अधिकारी कानपुर देहात के आदेशों के बाद भी बिना स्कैन किए हुए विक्रेताओं ने बेचे अंग्रेजी शराब के क्वार्टर
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात.. …
जहां एक तरफ स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान शासन के निर्देशन पर उप आबकारी आयुक्त के निर्देशन में जनपद के आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद के आबकारी विभाग की टीमों द्वारा जगह जगह छापामारी की जा रही है वही अकबरपुर कस्बे की अंग्रेजी शराब की फुटकर दुकानों के विक्रेताओं द्वारा आबकारी अधिकारियों के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं..
जिला आबकारी अधिकारी कानपुर देहात के आदेशों के बाद भी सोमवार को अकबरपुर कस्बे में संचालित अंग्रेजी शराब की फुटकर दुकानों में अंग्रेजी शराब के क्वार्टरों को बिना स्कैन किए हुए बेचा गया वही सर्दी शुरू होते ही अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों की रम शराब की मांग बढ़ते ही उपरोक्त अंग्रेजी शराब की दुकानों के विक्रेताओं द्वारा विभिन्न ब्रांडों की रम शराब में पानी अथवा चाय की पत्ती का रंगीन पानी मिलाए जाने की शराब के शौकीन लोगों के बीच चर्चाएं सुनने में आ रही है…
विशेष परिवर्तन अभियान के क्रम में सोमवार को जनपद के आबकारी विभाग की टीम ने जनपद के कई स्थानों पर अलग-अलग छापामारी करके अवैध शराब तथा लहन तथा शराब बनाने के उपकरण की बरामदगी के साथ जहां एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है वही रसूलाबाद एवं शिवली क्षेत्र में प्लास्टिक डिस्पोजल के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्लास्टिक डिस्पोजल को जप्त करते हुए शिवली की देसी मदिरा की दुकान पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर जुर्माना भी लगाया गया है….
बताते चलें कि सोमवार को उप आबकारी आयुक्त के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक भोगनीपुर सुशील कुमार उप जिलाधिकारी भोगनीपुर ने अपनी टीम के साथ भोगनीपुर क्षेत्र के ग्राम करिया खेड़ा में छापा मारकर 200 किलोग्राम लहन, 26 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया आबकारी निरीक्षक अकबरपुर द्वारा अकबरपुर कस्बे के गिहार बस्ती में दबिश देकर 9 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त करके एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर अकबरपुर पुलिस की सुपुर्दगी में लिया गया जिला आबकारी अधिकारी कानपुर देहात एवं उपजिलाधिकारी रसूलाबाद तथा आबकारी विभाग के निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा रसूलाबाद क्षेत्र के कंजर डेरा एवं सिथउपुरवा मे छापामारी करके 12 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने के साथ रसूलाबाद थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी रसूलाबाद तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रसूलाबाद द्वारा प्लास्टिक डिस्पोजल के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्लास्टिक डिस्पोजल की बरामदगी करके उसे जप्त करते हुए प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माना करके उनसे जुर्माना की धनराशि वसूली गई वही शिवली क्षेत्र की देशी मदिरा शराब की दुकान पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने पर 5000 रुपए का जुर्माना किया गया….
जिला आबकारी अधिकारी कानपुर देहात ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध अनवरत अभियान जारी रहेगा साथ ही सोमवार को टोल प्लाजा बारा पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा यहां से गुजरने वाले विभिन्न वाहनों को रोककर भी सघन चेकिंग की गई है…