उत्तर प्रदेशलखनऊ

सर्बर की खराबी के कारण जमा धन निकालने के लिए ग्राहक परेशान आखिर में कैसे मनेगी दिवाली।

ग्लोबल टाइम्स,-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
20 अक्टूबर 2022

सिकंदरा कानपुर देहात। दीपावली का त्यौहार नजदीक देखकर बैंकों के खाता धारक अपना जमा धन निकालने का बैंकों एवं ग्राहक सेवा केंद्रों पर चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन सरवर की खराबी के कारण खाताधारकों का रुपया की निकासी करना मुश्किल हो गया है जिससे ग्राहक वर्ग भीषण परेशान है प्राप्त खबरों के अनुसार कस्बा सिकंदरा के सैकड़ों लोगों ने हमारे संवाददाता को बताया कि 2 दिनों से सरवर की खराबी के कारण अपना निजी जमा धन नहीं निकाल पा रहे हैं। जबकि दीपावली का त्यौहार नजदीक है खर्च करने के लिए रुपयों की बेहद जरूरत है लेकिन सरवर की खराबी सारे अरमानों पर पानी फेर रही है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त समस्या के बाबत काफी चर्चा का विषय बन गया है एवं ग्राहक महिलाएं युवा वर्ग पुरुष निराश नजर आ रहे हैं। और बैंकों एवं ग्राहक सेवा केंद्रों पर परिक्रमा लगा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button