उत्तर प्रदेश

कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक भागवत कथा शुरू


*अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक मनोज अवस्थी जी द्वारा श्रोताओं को कराया जाएगा रसपान*

*फोटो-कलश यात्रा के साथ महिलाएं और परीक्षित*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 04 नवंबर 2024*
*#औरैया।* शहर के मोहल्ला सतेश्वर ब्लॉक के पास स्थित श्री मद भागवत कथा पंडाल में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गो से होकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओ, पुरुषो, बच्चो सहित भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा कथा स्थल  से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बैंड बाजों के साथ पुनः कथा स्थल पर पहुंची। जहां अंतरराष्ट्रीय कथावाचक आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज  के द्वारा कथा के प्रथम दिन कथा के महत्व के बारे में बताया गया।                                                .कथा वाचक श्री महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा देवताओं के लिए भी दुर्लभ है। तभी परीक्षित जी की सभा में शुकदेव जी ने कथामृत के बदले में अमृत कलश नहीं लिया। ब्रह्माजी ने सत्यलोक में तराजू बाँध कर जब सब साधनों, व्रत, यज्ञ, ध्यान, तप, मूर्तिपूजा आदि को तोला तो सभी साधन तोल में हल्के पड़ गए और अपने महत्व के कारण भागवत ही सबसे भारी रहा। अपनी लीला समाप्त करके जब श्री भगवान निज धाम को जाने के लिए उद्यत हुए तो सभी भक्त गणों ने प्रार्थना कि हम आपके बिना कैसे रहेंगे। तब श्री भगवान ने कहा कि वे श्रीमद् भगवत में समाए हैं। यह ग्रन्थ शाश्वत उन्हीं का स्वरुप है। पठन-पाठन व श्रवण से तत्काल मोक्ष देने वाले इस महाग्रंथ को सप्ताह-विधि से श्रवण करने पर यह निश्चय ही भक्ति प्रदान करता है। इस मौके पर परीक्षित ममता पत्नी शिव कुमार पुरवार, अर्चना पुरवार, ज्योति पुरवार, नेहा, पुरवार, राधा पुरवार, स्वाति पुरवार, आकांक्षा पुरवार, रमाकांत अवस्थी, शिव कुमार छुन्ना श्रीवास्तव, विपिन पुरवार, विवेक पुरवार, विनय पुरवार, रामवीर चौहान, विकास पुरवार, ब्रजेश यादव, विजय कांत पुरवार, रमाकांत अवस्थी, अनिल गुप्ता भट्ठा वाले,रामू गुप्ता, आनंद नाथ गुप्ता, आचार्य केशवम अवस्थी, विशाल चौहान, विनय पोरवाल सहित कई लोग मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button