जयोत्री अकैडमी की छात्रा अंशिका ने IIT JEE किया क्वालीफाई, छात्र देवराज चैस में जिले भर में रहे फर्स्ट रनर अप

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
- और मई-दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन।
भरथना, 1 मई, स्थानीय जयोत्री अकैडमी में एक बार फिर गौरवपूर्ण उत्साह की लहर ने सबको सराबोर कर दिया जब ज्ञात हुआ कि कक्षा 12 की छात्रा अंशिका जैन ने अपना इंटरमीडिएट का परिणाम आने से पूर्व ही IIT JEE क्वालीफाई कर न सिर्फ अपना भविष्य स्वर्णिम किया बल्कि विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं के लिये प्रेरणास्रोत और शिक्षकों के लिये गौरव का कारण बनी।
इन गौरवपूर्ण पलों को मनाने के लिये जयोत्री अकैडमी में प्रधानाचार्य योगेन्द्र नाथ मिश्रा की अध्यक्षता में एक विशिष्ट असेंबली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल, एच ओ डी शीला मिश्रा अन्य शिक्षक और छात्रों के समक्ष छात्रा अंशिका जैन, माँ ज्योति जैन और पिता प्रवीण जैन का सम्मान करते हुये प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें फूल मालायें पहनकर मोमेंटो प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य हो कि गत शनिवार को सहोदया कॉम्प्लेक्स द्वारा सेंट मेरी इंटर कॉलेज इटावा में अन्तर्विद्यालय शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें जिले भर के चैस खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में जयोत्री अकादमी के कक्षा 12 के छात्र देवराज गुप्ता ने फाइनल तक अपनी पकड़ बनाये रखी और फर्स्ट रनर अप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। जयोत्री के चैस प्रशिक्षक अमित तिवारी ने बताया कि हमारे खिलाड़ी हर परिस्थिति पर खरे उतरते हैं क्योंकि उन्हें हार-जीत से ज़्यादा खेल भावना और हर स्थिति का सामना करना सिखाया जाता है।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मनोज पोरवाल एवं नीता पोरवाल ने दोनों विद्यार्थियों की उपलब्धि पर बधाई एवं उसके स्वर्णिम भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
आज मई दिवस पर जयोत्री अकैडमी में श्रमिकों के जीवन और उनके महत्व से जुड़ी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है जिनमे जूनियर छात्र अपनी तूलिका द्वारा श्रमिकों को पोस्टर पर उभार रहे हैं तो नवीं और दसवीं कक्षा के छात्र निवन्ध लेखन के जरिये मजदूरों द्वारा दुनिया बनाने को अंग्रेजी अथवा हिंदी के शब्दों में ढाल रहे हैं। बारहवीं के छात्रों के लिए ‘श्रमिकों के महत्व’ विषय पर अंग्रेजी एवं हिंदी भाषण प्रतियोगिता हो रही है। प्रधानाचार्य ने बताया कि आज हो रही प्रतियोगिताओं के लिये इसी सप्ताह छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।