ठठिया में यूपीडा की लापरवाही से मासूम बच्चे की गई जान

राजेन्द्र सिंह धुआँधार
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
ठठिया/कन्नौज : दादी के साथ तेल पुजाई मे गया मासूम कब लखनऊ आगरा एक्स्प्रेसवे के ऊपर पहुंच गया किसी को पता नहीं चला। जब तक दादी देख पाती तबतक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के लालशाह पुर्वा गाँव के श्री कृष्ण सविता का पुत्र आयुष उम्र 8 वर्ष गाँव के राजेश प्रजापति की बेटी के शादी के मंगलिक कार्यक्रम तेल पुजाई मे अपनी दादी रामवेटी के साथ गया था। वही गाँव की महिलाये हाईवे सर्विस रोड पर पूजन करने लगी।हाईवे की बैरी केंटिग कटी होने के कारण मासूम आयुष लखनऊ आगरा एक्स्प्रेस वे पर पहुँच गया। और आगरा की ओर से आ रहे वाहन के टक्कर से घायल हो गया। सूचना पर पहुँचे परिजनों ने घायल। आयुष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर मे भर्ती कराया।जहाँ डाक्टरों ने मासूम को मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही गाँव में चीख पुकार मच गई
ग्रामीणों ने बताया की आयुष दो बहनों मे अकेला बडा भाई था। ग्रामीणों ने बताया की एक्स्प्रेसवे के किनारे जगह जगह तार कटे हुए है जिस कारण अक्सर पशु और लोग हाईवे पर पहुँच जाते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं।