उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में लगा विधिक साक्षरता शिविर

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को विधिक एवं जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
ग्राम बिरिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा ने शु•ाारम्•ा किया। उन्होंने बच्चों को अच्छी तरह पढाई कर शिक्षा ग्रहण करने की सीख देते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन योजनाओं का लाभ हमें किस प्रकार से लेना है, यह जानकारी हमें होना चाहिए। जिससे उन योजनाओं का हमें सही से लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने विधिक जानकारी भी दी। प्रभारी वीडियो इन्द्रेश सिंह व लेखपाल सौरभ गौतम ने विभागीय जानकारी दी। डॉ. नरेन्द्र यादव व डॉ. एमएम अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग की जानकारी देते हुए फोर डी एवं आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी। पीएलवी रविदत्त ने राष्ट्रीय लोक अदालत व स्थाई लोक अदालत आदि की जानकारी दी। उप निरीक्षक आनंदी ने यूपी 112, 1090 आदि की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। शिविर का संचालन पीएलवी ग्रुप लीडर लालता प्रसाद ने किया। अंत में सचिव ने बच्चों को बिस्कुट वितरति किये।शिविर में ग्राम प्रधान योगेश प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक अनीस सिद्धीकी, न्यायालय के कार्यालय प्रभारी रिषभ गुप्ता, पीएलवी मीनाक्षी दुबे, किरन चौहान, जुबली, आलेहसन समेत स्कूल के बच्चे व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button