परीक्षा परिणाम में छात्र- छात्राओं का रहा दबदबा !

विद्यालय द्वारा मेधावियों को किया जाएगा सम्मानित
जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
25 अप्रैल 2023
#फफूँद,औरैया।
यूपी बोर्ड के के आये हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के नतीजों में नगर के समदिया हाई स्कूल के छात्रों ने इस बार छात्राओं को पीछे छोड़कर हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में अपना दबदबा कायम किया। वहीं परीक्षा का अच्छा परिणाम पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे विद्यालय के स्टाफ द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को बधाई देकर उन्हें सम्मानित करने की बात कही।

यूपी बोर्ड इलाहाबाद के आये हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में नगर के मेवतियांन स्थित समदिया हाई स्कूल के छात्र सुब्हान अंसारी पुत्र मु० आमिल अंसारी निवासी भराव ने हाई स्कूल में कुल 500 अंक (83.33 प्रतिशत) पाकर कक्षा में प्रथम स्थान, छात्र गुलाम अकबर पुत्र अताउल मुस्तफा ने निवासी भराव ने कुल 485 अंक (80.83 प्रतिशत) पाकर

कक्षा में दूसरा स्थान,छात्र मु० ज़ाहिद पुत्र मु० वसी निवासी ग्राम सरांय बिहारी दस ने कुल 484 अंक (80.66 प्रतिशत) पाकर कक्षा में तीसरा स्थान तो वहीं छात्रा अदीबा नाज़ पुत्री इसरार अहमद निवासी तरीन ने कुल 477 अंक (79.5प्रतिशत) पाकर कक्षा में चौथा तथा छात्रा लायबा पुत्री स्व० मु० जावेद निवासी ज़ुबैरी ने कुल 454 अंक

(75.67 प्रतिशत) पाकर कक्षा में पांचवां स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा माता पिता का नाम रोशन किया। इसके अलावा अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया,

वहीं सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित समस्त अध्यापकगणों ने आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।