उत्तर प्रदेशलखनऊ
सट्टा की खाईवाडी करते पुलिस ने चार को पकड़ा
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ डॉ अजय राजावत औरैया।
फफूँद,औरैया। नगर में सट्टा के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया जिसमे चार लोगों को सट्टा की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया। फफूँद थाने के अपराध निरीक्षक राजपाल सिंह ने शनिवार रात सटोरियों की धर पकड़ के लिये नगर में अभियान चलाया।पुलिस ने अछल्दा चौराहा,पाता बाईपास,सरायें बिहारी दास में सट्टा की खाई बॉडी करते चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए युवक शिव बाबू व विशाल निवासी सरायें बिहारी दास 1570 रुपये व सट्टा पर्ची, आमिर व शानू निवासी फफूंद के पास 965 रुपये व सट्टा की पर्चियां बरामद की।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।